सुनील नरेन को रेड कार्ड क्यों दिखाया गया?

क्रिकेट इतिहास में पहली बार सुनील नरेन को रेड कार्ड दिखया गया, त्रिनबागो नाइट राइडर्स के गेंदबाज सुनील नरेन को क्रिकेट इतिहास का पहला रेड कार्ड दिया गया. कैरिबियन प्रीमियर लीग के नए सीजन के 12वें मैच में त्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियोट्स के बीच मुकाबला खेला गया मैच के दौरान अंपायर्स ने नरेन को Red Card दिखाकर मैदान से बाहर किया. ऐसा क्रिकेट में पहली बार हुआ हैं.

यह नियम फुटबॉल और हॉकी जैसे गेम्स में देखने को मिलता हैं. तो सवाल यह उठता हैं कि क्रिकेट में ऐसा कोई नियम नहीं होने के बाद भी सुनील नरेन को रेड कार्ड क्यों दिखाया गया?

सुनील नरेन को रेड कार्ड क्यों दिखाया गया?

कैरिबियन प्रीमियर लीग के इस सीजन से ही एक नया नियम लागु किया गया हैं. इस नियम के अनुसार, Red Card तभी दिया जाएगा, जब गेंदबाजी अथवा फील्डिंग करने वाली टीम 20वें ओवर की शुरुआत में निर्धारित समय से पीछे रह जाएगी. कैरिबियन प्रीमियर लीग में एक पारी के लिए 85 मिनट का नियम तय किया गया है. इस नियम के अनुसार एक ओवर को 4 मिनट 15 सेकंड में खत्म करना अनिवार्य हैं.

इस नियम से 19 वां ओवर के पूरा होने का समय 80 मिनट 45 सेकेंड हैं. अगर इससे ज्यादा समय लगने पर मैदानी अंपायर गेंदबाजी करने वाली टीम को रेड कार्ड दिखा सकती हैं. लेकिन किस खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखाया जायेगा यह टीम के कप्तान के ऊपर निर्भर हैं.

क्रिकेट इतिहास में पहली बार यह नियम त्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट किट्स एंड नेविस टीम के बीच खेले गए मैच में देखने को मिला. कप्तान Keron Pollard ने रेड कार्ड के लिए सुनील नरेन को चुना, क्योंकि उनके 4 ओवर पूरे हो चुके थे और उन्होंने 3 विकेट भी चटका लिए थे. इसलिए गलती नहीं होने के बाद भी सुनील नरेन को क्रिकेट इतिहास के पहले रेड कार्ड का शिकार होना पड़ा.

दोस्तों अब आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा कि सुनील नरेन को रेड कार्ड क्यों दिखाया गया?

यह भी पढ़ें-

राजस्थान के मुख्यमंत्रियों की लिस्ट.