Kishan Credit Card- सरकार द्वारा घोषणा करने के बाद भी किसानों के मन में यह सवाल रहता हैं कि किसान क्रेडिट कार्ड का पैसा माफ होगा या नहीं? और यह सवाल उठना सही भी हैं क्योंकि सरकारें घोषण तो कर देती हैं लेकिन उस वादे को पूरा करने के लिए उसके पास फण्ड होना भी जरुरी हैं क्योंकि सरकार द्वारा कर्ज माफ़ किए जाने के बाद भी सरकार द्वारा बैंक को किसान का माफ़ किया गया लोन चुकाना पड़ता हैं.
यह लोन सहकारी समिति से लिया हुआ लोन हो सकता हैं जो राज्य सरकार बिना ब्याज के किसान को खाद-बीज और अन्य कृषि उपकरण खरीदने के लिए मुहैया करवाती हैं या फिर किसान द्वारा बैंकों से “किसान क्रेडट कार्ड” के तहत लिया गया लोन हो सकता हैं. किसान क्रेडिट कार्ड का पैसा माफ होगा या नहीं यह पूर्ण रूप से सरकार के हाथ में हैं.
तो चलिए इस लेख में हम आपको किसान क्रेडिट कार्ड (Kishan Credit Card) के बारें में बताते हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड क्या होता हैं?
किसान क्रेडिट कार्ड को के.सी.सी. (KCC) के नाम से भी जाना जाता हैं. भारत सरकार द्वारा चलाई गई योजना हैं. Kishan Credit Card योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों कि आर्थिक और व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कम ब्याज दर पर लोन दिया जाता हैं. इतना ही नहीं किसानों द्वारा समय पर ब्याज का भुगतान करने पर किसानों को ब्याज दर में अतिरिक्त छूट भी मिलती हैं जिसे सब्सिडी कहा जाता हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा द्वारा वर्ष 1998 में की गई थी तब से लेकर आज तक यह योजना किसानों के लिए क्रेडिट उपलब्ध करवाने वाली सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक हैं. संयुक्त रूप से इस योजना की शुरुआत का श्रेय नाबार्ड, रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया और भारत सरकार को जाता हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड योजना कि अवधि 5 वर्ष होती हैं. 5 वर्ष पुरे होने पर इसका नवीनीकरण (Renewal) करवाना पड़ता हैं. अब आप समझ गए होंगे कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना किसानों को कम ब्याज पर लोन देकर उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने की योजना हैं.
Kishan Credit Card योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की उत्पादन ऋण आवश्यकताओं जैसे कि खेती में होने वाले खर्चे को पूरा करने के लिए समय पर पर्याप्त ऋण वो भी सरल तरीके से किसान को उपलब्ध करवाना हैं.
Kishan Credit Card कौन ले सकता हैं?
कई लोगों के मन में एक प्रश्न हैं कि के.सी.सी. (KCC) कौन ले सकता हैं? किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा पात्रता निश्चित की गई हैं जिसके अनुसार यह तय होता हैं कि किसान क्रेडिट कार्ड कौन ले सकता हैं या बनवा सकता हैं. यदि आप Kishan Credit Card बनवाना चाहते हैं तो निम्न शर्तें पूरी होना जरुरी हैं-
1. किसान जो खेती, मछली पालन और पशुपालन से जुड़ा हुआ हो वह किसान क्रेडिट कार्ड लेने की पात्रता रखता हैं लेकिन इसके लिए यह भी आवश्यक हैं कि उसके पास कृषि योग्य भूमि भी हो.
2. किसान अपनी जमीन पर सिर्फ खेती करता हैं तो भी इस योजना का लाभ ले सकता हैं.
3. किसान क्रेडिट कार्ड लेने के इच्छुक व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से लेकर 75 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.
4. यदि किसी किसान की उम्र 60 वर्ष या अधिक हैं तो लोन लेते समय उसके साथ एक को-एप्लिकेंट (Co-Applicant) का लेना जरुरी हैं जिसकी उम्र 60 वर्ष से कम होनी चाहिए.
5. किसान क्रेडिट कार्ड की पात्रता की जाँच निर्धारित बैंक कर्मचारी द्वारा की जाएगी.
6. जिसमें उपरोक्त सभी पात्रता होगी वह के.सी.सी. (KCC) करवा सकता हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे (Benefits Of Kisan Credit Card)
किसान क्रेडिट कार्ड योजना से किसानों को कई लाभ मिलते हैं जो तत्कालिक ऋण उपलब्ध होने से किसान को आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ता हैं. Kisan Credit Card के फायदे निम्न हैं-
1. किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह हैं कि इससे किसानों को बहुत ही सरल तरीके से और कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध हो जाता हैं.
2. किसान क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर 7% वार्षिक हैं, इसमें से भी नियमित और समय पर ब्याज जमा करवाने पर ब्याज में 3% की वार्षिक छूट मिलती हैं. अतः कम ब्याज दर किसान क्रेडिट कार्ड बड़ा लाभ हैं.
3. बैंक में कम दस्तावेज (आधार कार्ड और जमीन के डाक्यूमेंट्स) के आधार पर ही यह सुविधा उपलब्ध हैं.
4. किसान अब साहूकार और जमींदारों के चंगुल में नहीं फसते हैं. क्योंकि बैंक उनको कम ब्याज में ऋण ले रहा हैं.
5. आसानी से उपलब्ध Kisan Credit Card से किसान के सभी कृषि कार्य और जरुरत के सभी काम समय पर पुरे हो जाते हैं.
6. Kishan Credit Card योजना में किसान को ₹50000 से लेकर ₹300000 तक ऋण मिलता हैं जिसकी ब्याज दर मात्र 4 % वार्षिक हैं.
7. ₹50000 तक बिना ब्याज के भी इस स्कीम के तहत किसान को ऋण मिलता हैं. जो छोटे किसानों वरदान से कम नहीं हैं.
8. किसान क्रेडिट कार्ड का फायदा उठाने वाले किसानों को बैंक की तरफ से लाइफटाइम फ्री ATM कार्ड भी मिलता हैं, हालाँकि यह सुविधा सभी बैंकों में लागु नहीं हैं.
9. जो किसान ₹160000 से कम का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाता हैं उसको अपनी जमीन बैंक या वित्तीय संस्था के गिरवी (रहन या बंधक) रखने की भी आवश्यकता नहीं हैं.
10. जब किसान का काम पूरा हो जाने के बाद वह किसान क्रेडिट कार्ड योजना में लिया सम्पूर्ण ऋण ब्याज समेत बैंक में जमा करवा देता हैं तो इसके साथ ही वह तत्काल ऋण लेने का पात्र होता हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड में बीमा
जो भी किसान या व्यक्ति किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत ऋण लेता हैं उसको स्वतः से बीमा कवर मिलता हैं. Kisan Credit Card योजना में ऋणी का Insurance Policy इस तरह हैं-
1. किसी भी वजह से किसान की मृत्यु होने पर उसके परिजनों को ₹50000 मिलते हैं.
2. पूर्ण या आंशिक विकलांगता की स्थिति में ₹25000 सहायता राशि मिलती हैं.
3. Kisan Credit Card योजना में बीमा का लाभ किसान को 70 वर्ष तक कवर मिलता हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
Kisan Credit Card योजना का लाभ उठाने के लिए किसान के पास निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स का होना जरुरी होता हैं-
1. आवेदन पत्र- यह किसान को बैंक से मिलता हैं और अगर आप चाहे तो सम्बंधित बैंक या संस्था की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं.
2. पासपोर्ट साइज के 2 फोटो (एप्लिकेंट).
3. ID Proof जैसे कि आधारकार्ड, वोटर आई.डी., ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट इनमें से कोई एक दस्तावेज.
4. एड्रेस प्रूफ जैसे ड्राइविंग लाइसेंस या आधारकार्ड.
5. राजस्व अधिकारियों द्वारा प्रमाणित जमीन के दस्तावेज जैसे- खाता नक़ल, जमीन का नक्शा, गिरदावरी आदि. यह दस्तावेज पटवारी बनता हैं.
6. ₹160000 से ₹300000 तक या अधिक Loan या ऋण की दशा में जमीन के रहन सम्बन्धी दस्तावेज (प्रतिभूति दस्तावेज) की आवश्यकता होती हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज, शुल्क या प्रभार
किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर इस तरह हैं-
1. ₹300000 तक 7% वार्षिक ब्याज दर रहती हैं जिस पर सरकार की तरफ से 3% वार्षिक दर से छूट मिलती हैं अर्थात समय पर ब्याज जमा करवाने वाले किसान को 4% वार्षिक ब्याज का भुगतान ही करना पड़ता हैं.
2. ₹300000 से अधिक ऋण लेने की दशा में ब्याज दर अधिक हो सकती हैं जो बैंक की पॉलिसी पर निर्भर हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड पर प्रक्रिया शुल्क (Processing Fees) इस तरह हैं-
1. ₹300000 तक की राशि किसान क्रेडिट कार्ड योजना में आती हैं जो पूर्णतय निःशुल्क हैं.
2. ₹300000 से अधिक ऋण लेने की दशा में शुल्क ऋण राशि का 0.35% + GST लगता हैं यह शुल्क अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग हो सकता हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड के घटक (Components of Kisan Credit Card)
किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kishan Credit Card) के तहत किसान को यह लोन निम्न घटक या कामों के लिए मिलता हैं-
1 खेती में फसलों की अल्पकालीन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए.
2. किसान को फसल कटाई के बाद खर्चा वहन करने के लिए भी किसान क्रेडिट कार्ड का पैसा मिलता हैं.
3. किसान के पारिवारिक भरण-पोषण के लिए.
4. कृषि कार्य हेतु आवश्यक मशीनरी खरीदने के लिए.
किसान क्रेडिट कार्ड का पैसा माफ़ होगा या नहीं?
किसान क्रेडिट कार्ड का पैसा माफ होगा या नहीं यह पूर्णतया गवर्नमेंट पर निर्भर करता हैं. अगर सरकार चाहे तो वह किसान क्रेडिट कार्ड (Kishan Credit Card) का पैसा जमा करवाकर किसानों को ऋणमुक्त कर सकती हैं. खासतौर पर चुनाव के समय ऋण माफ़ी की अफवाहें उड़ती रहती हैं, जिस पर किसान को ध्यान देने की जरुरत हैं अन्यथा आपका सिबिल ख़राब हो सकता है.
किसान कर्ज माफ़ी योजना का लाभ लेने के जरुरी दस्तावेज
अगर किसान क्रेडिट कार्ड योजना का पैसा माफ़ होता हैं तो धारक को निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत पड़ती हैं-
1. राशन कार्ड
2. आधार कार्ड, पेन कार्ड या पहचान पत्र
3. किसान क्रेडिट कार्ड बैंक पास-बुक
4. मोबाइल नंबर
5. आय प्रमाण-पत्र
6. जमीन के दस्तावेज जैसे नक़ल, नक्शा आदि.
सारांश
दोस्तों इस लेख में अपने पढ़ा कि किसान क्रेडिट कार्ड का पैसा माफ होगा या नहीं? Kishan Credit Card क्या है? Kishan Credit Card कौन ले सकता हैं? Kishan Credit Card फायदे क्या हैं? Kishan Credit Card में Insurance Policy क्या हैं? Kishan Credit Card के लिए जरुरी दस्तावेज, Kishan Credit Card के लिए होने वाला खर्चा और Kishan Credit Card माफ़ी की दशा में आवशयक दस्तावेज कौनसे हैं. उम्मीद करते हैं यह लेख आपको अच्छा लगा होगा.
यह भी पढ़ें-
क्रेडिट कार्ड के नुकसान जो आपको बैंक कभी नहीं बताएगा?
जॉब कार्ड कैसे देखें?