“मूवी पुष्पा 2 द रूल” का टीज़र (Movie Pushpa 2 The Rule Teaser):- साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड “मूवी पुष्पा- 2” का टीज़र रीलीज़ हो गया हैं. अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस के लिए यह एक बहुत बड़ी खबर हैं और खुसी का दिन हैं. “मूवी पुष्पा- 2” पूरी तरह से एक्शन पर आधारित फिल्म हैं जो इस वर्ष या आने वाले वर्ष 2024 में रीलीज़ हो सकती हैं. फिल्म के निर्माताओं ने अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर “मूवी पुष्पा- 2” फिल्म का पोस्टर रीलीज़ करके उनको और उनके फैंस को खासा तोहफा दिया हैं, जिसके कारण इस फिल्म को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ गया हैं. “मूवी पुष्पा- 2” का टीज़र लोगों को बहुत पसंद आ रहा हैं.

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म “पुष्पा : द रूल” का टीजर वीडियो मेकर्स द्वारा रिलीज किया गया हैं. “पुष्पा-2 : द रूल” का टीजर (Movie Pushpa 2 The Rule Teaser) काफी जोरदार लग रहा है.
आपने देखा होगा कि कुछ दिनों पहले “पुष्पा : द रूल” फिल्म का एक Promotional Video आउट किया गया था, जिसमें दिखाया गया था कि पुष्पा जेल से भाग गया और वह कहां है, इस बारे में किसी को कुछ नहीं पता. “पुष्पा : द रूल” के टीज़र (Movie Pushpa 2 The Rule Teaser) में बायता गया कि पुष्पा घने जंगल और सूनसान इलाके में नजर आया.
“मूवी पुष्पा- 2” के टीज़र में अल्लू अर्जुन बहुत ही खौफनाक नजर आ रहे हैं, उनका यह लुक फैंस को बहुत पसंद भी आ रहा हैं. “मूवी पुष्पा- 2” के टीज़र में दिखाया गया हैं कि कैसे पुष्पा को पुलिस ढूंढ रही हैं लेकिन वह मिल नहीं रहा हैं. इस टीज़र में पुष्पा को लोगों का मसीहा दिखाया गया हैं लेकिन पुलिस की नजर में वह सिर्फ और सिर्फ एक अपराधी हैं. पुष्पा को चाहने वाले लोग लगातार उनके नाम के नारे लगा रहे हैं जबकि पुलिस उन पर पानी की बौछारे कर खदेड़ रही हैं.
पुलिस सब जगह पुष्पा का पता पूछ रही हैं. “मूवी पुष्पा- 2” का टीज़र (Movie Pushpa 2 The Rule Teaser) लोगों में उत्सुकता बढ़ाने वाला हैं. अब अल्लू अर्जुन के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इन्तजार हैं. कुलमिलाकर यह कहा जा सकता हैं कि अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म “मूवी पुष्पा- 2” का टीज़र लोगों को बहुत पसंद आ रहा हैं।
“मूवी पुष्पा- 2” में अल्लू अर्जुन का खौफनाक लुक
“मूवी पुष्पा- 2” का टीज़र (Movie Pushpa 2 The Rule Teaser) रीलीज़ होने के साथ ही दर्शकों के सामने अल्लू अर्जुन का नया लुक भी सामने आया हैं जिसमें वह बेहद खौफनाक दिख रहे हैं. पुष्पा दि राइज में भी अल्लू अर्जुन का लुक लोगों को बहुत पसंद आया था. “मूवी पुष्पा- 2” में भी अल्लू अर्जुन अलग ही लुक में नजर आने वाला हैं, ऐसी उम्मीद हैं की “मूवी पुष्पा- 2” में एक बार फिर अल्लू अर्जुन अपने डैशिंग लुक और स्टाइल से लोगों को अपना दीवाना बना लेंगे।
“मूवी पुष्पा- 2” के पोस्टर में जो ‘पुष्पा’ का लुक दिख रहा है, गले में नींबू की माला पहन रखी हैं, फूल की माला और हैवी जूलरी पहनी रखी हैं. हाथों कि ऊंगलियों में ढेर सारी भारी रिंग्स नजर आ रही हैं, नीली साड़ी पहनी हैं और ब्रोकेड ब्लाउज के साथ नाक में नथनी और नीला रंग पूरी बॉडी और फेस पर लगाया हुआ है, जो उनके लुक को बहुत ही खौफनाक बना रहा हैं. दूसरे हाथ में तो रिवॉल्वर भी नजर आ रही है. ऐसा कहा जा सकता हैं कि अल्लू अर्जुन पुष्पा द राइज में जैसे लुक में दिखे वैसे ही इस फिल्म में उनका रोल वाला हैं.
“मूवी पुष्पा- 2” की रीलीज़ डेट (Pushpa 2 Release Date In India)
फिल्म का टीज़र रीलीज़ होते ही अब दर्शक“मूवी पुष्पा- 2” की रीलीज़ डेट जानने को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. लेकिन आपको बता दें की फिल्म मेकर्स की ओर से“मूवी पुष्पा- 2” की रीलीज़ डेट को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं किया हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर का नाम सुदर्शन कुमार हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं, अभी यह फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन में हैं.
अभी सिर्फ अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा- 2 का टीज़र (Movie Pushpa 2 The Rule Teaser) आया हैं लेकिन मेकर्स की तरफ से इसकी रीलीज़ को लेकर कोई डेट नहीं बताई हैं लेकिन फैंस“मूवी पुष्पा- 2” का टीज़र (Movie Pushpa 2 The Rule Teaser) देखकर बहुत ज्यादा रोमांचित हो रहे हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ दर्शकपुष्पा को रूल करते हुए देखेंगे . जब ‘पुष्पाः द राइज’ रीलीज़ हुए थी उसमेंअल्लू अर्जुन का किरदार एकदम निडर दिखाया था जो शुरू-शुरू में लाल चंदन की तस्करी करता हैं और इसी के दम पर वह बड़ा आदमी बन जाता हैं.
लेकिन आने वाली फिल्म “मूवी पुष्पा- 2” में उसके रूल की कहानी को दिखाया जाएगा. अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी. स्टार कास्ट की बात की जाए तो इसमें साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन के अलावा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और फहद फासिल का किरदार मुख्य हैं.
इस बार अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म “मूवी पुष्पा- 2 द रूल” में सरप्राइज के तौर पर बॉलीवुड एक्टर की एंट्री हो सकती हैं, अभी कयास यह लगाया जा रहा हैं कि वह एक्टर अजय देवगन, सलमान खान, शाहरुख़ खान या आमिर खान में से कोई एक हो सकता हैं.
पुष्पा द राइज ने की ही शानदार कमाई
अल्लू अर्जुन की पुष्पा मूवी ने बहुत अच्छी कमाई की थी जिसके चलते अल्लू अर्जुन ने होनी फीस चार गुना बढ़ा दी. “पुष्पा -2 द रूल” (Movie Pushpa 2 The Rule) के लिए अल्लू अर्जुन ने मेकर्स से 125 करोड़ रूपए लिए हैं.
Pushpa 2 release date in India
अल्लू अर्जुन की अपकमिंग “मूवी पुष्पा- 2 द रूल” की रीलीज़ डेट को लेकर फिल्म के निर्देशक और निर्माताओं द्वारा अभी तक कोई अनाउंस नहीं किया गया हैं. लेकिन Pushpa 2 release date in India में इस वर्ष के अंत तक या अगले वर्ष हो सकती हैं हालाँकि इस सम्बन्ध में अभी तक कोई भी ऑफिसियल बयां किसी की भी तरफ से नहीं आया हैं. Pushpa 2 release date को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं.
अभी Movie Pushpa 2 The Rule Teaser आया हैं लेकिन Pushpa 2 release date आने के बाद अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए इन्तजार करना और मुश्किन हो सकता हैं.