राजस्थान बीएसटीसी सामान्य ज्ञान (Rajasthan BSTC Gk 25)

राजस्थान बीएसटीसी (Rajasthan BSTC Gk Questions) टीचिंग लाइन के स्टूडेंट्स के लिए एक महत्वपूर्ण एग्जाम हैं. Rajasthan BSTC Gk से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोंत्तरी का समावेश किया गया हैं जो बीएसटीसी के स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा.

राजस्थान बीएसटीसी सामान्य ज्ञान (Rajasthan BSTC Gk

राजस्थान बीएसटीसी सामान्य ज्ञान (Rajasthan BSTC Gk Questions) से समबन्धित मुख्य प्रश्नोत्तरी निन्मलिखित हैं-

[1] “84 खम्भों की छतरी” बूंदी में स्थित हैं.

[2] राजस्थान के जोधपुर को सनसिटी के नाम से जाना जाता हैं.

[3] किराडू को राजस्थान का खजुराहो कहा जाता हैं.

[4] मीनाकारी गहने राजस्थान के जयपुर में बनाए जाते हैं.

[5] चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) स्थित विजयस्तम्भ का निर्माण राणा कुम्भा ने करवाया था.

[6] ओसियां (जोधपुर) में मंदिरों का निर्माण प्रतिहारों द्वारा करवाया गया था.

[7] बाटाडू का कुए जो कि बाड़मेर में स्थित हैं राजस्थान का जलमहल कहलाता हैं.

[8] “दानचन्द चोपड़ा की हवेली” राजस्थान के सुजानगढ़ में स्थित हैं.

[9] “पुस्तक प्रकाश पुस्तकालय” जोधपुर में हैं जिसकी स्थापना मानसिंह ने की थी.

[10] “मुसी महारानी की छतरी” का निर्माण अलवर में महाराजा बख्तावर सिंह द्वारा करवाया गया था

[11] शेखावटी ब्रिगेड का मुख्यालय झुंझुनू में स्थित हैं.

[12] एकलिंग जी का मंदिर राजस्थान के उदयपुर में स्थित हैं जिसका निर्माण बप्पा रावला ने करवाया था.

[13] राजस्थान में सीताबाड़ी लवकुश की जन्मस्थली के रूप में प्रसिद्ध हैं.

[14] भीलवाड़ा को “राजस्थान की वस्त्र नगरी” के नाम से जाना जाता हैं.

[15] राजस्थान के सीकर जिले का आकार प्याले या अर्धचन्द्राकार समान हैं.

[16] कोटा जिले को राजस्थान का कानपूर कहा जाता हैं.

[17] अलवर को पूर्वी सिंह द्वार का गौरव प्राप्त हैं.

[18] रणकपुर जैन मंदिर किस जिले में स्थित हैं.

[19] राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में कालीबंगा सभ्यता के अवशेष प्राप्त हुए हैं.

[20] पुष्कर (अजमेर) में जहाँगीर महल स्थित हैं.

[21] राजस्थान के किराडू (बाड़मेर) में सोमेश्वर मंदिर स्थित हैं.

[22] राजस्थान के टोंक जिले में “अबुल कलाम आजाद अरबी-फ़ारसी शोध संस्थान” स्थित हैं.

[23] महाराणा मेवाड़ चैरिटीबल फाउंडेशन उदयपुर (राजस्थान) में स्थित हैं.

[24] ऐतिहासिक स्थल मानगढ़ राजस्थान के बांसवाड़ा में स्थित हैं.

[25] तारकीन का दरवाजा नागौर में स्थित हैं.

BSTC GK Questions (राजस्थान बीएसटीसी सामान्य ज्ञान प्रश्न) आपके लिए एग्जाम में उपयोगी साबित होंगे.

यह भी पढ़ें-

REET EXAM क्या हैं? पढ़ें सम्पूर्ण जानकारी.
राजस्थान के मुख्य किले.
 अमृतादेवी बिश्नोई सामान्य ज्ञान.