5 SBI Life Insurance Best Plan In Hindi. एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस बेस्ट प्लान

लाइफ इंश्योरेंस हमारे अनमोल जीवन के लिए बहुत जरुरी हैं. इससे ना सिर्फ अपना बल्कि अपने परिवार का भविष्य भी सुरक्षित रहता हैं. अगर आप भी Life Insurance के बारे में सोच रहे हैं तो एकदम सही जगह पर आए हैं, यह लेख आपके लिए हैं. इस लेख में हम आपको State Bank Of India के Best Life Insurance Plan के बारें में बताने जा रहे हैं ताकि आपके मन में चल रहे सवालों जैसे कि SBI Life Insurance Best Plan क्या हैं? SBI Life Insurance क्या होता हैं? SBI Life Insurance का Best Plan कैसे ले सकते हैं? SBI Life Insurance में सबसे Best Plan कौनसे हैं?

क्या आप SBI Life Insurance लेना चाहते हैं? जैसा कि आपको जानकारी होगी SBI बैंक सबसे पुराना और विश्वसनीय बैंक हैं जो सालों से अपने Customers को बेहतरीन Life Insurance देकर उनका साथी बना हैं. वर्तमान में SBI बैंक द्वारा कई तरह के Insurance Plans उपलब्ध करवाए जाते हैं. कम प्रीमियम के साथ आप अधिकतम Life Insurance कवरेज प्राप्त कर सकते हैं.

दोस्तों जैसा कि यहाँ पर आप SBI Life Insurance Best Plan In Hindi में पढ़ने आए हैं तो हम आपको ऐसे ही प्लान्स के बारें में यहाँ बताने जा रहे हैं. आपको जानकर खुशी होगी कि SBI द्वारा जीवन बिमा से सम्बंधित Protection Plan, Saving Plan, Wealth Creation Plan, Retirement Plans, Child Plans, Money Back Plan जैसे बेहतरीन जीवन बिमा से सम्बंधित Insurance Plan अपने कस्टमर्स के लिए उपलब्ध हैं. आइए एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस बेस्ट प्लान के बारें में पढ़ते हैं.

SBI Life Insurance Best Plan In Hindi

SBI द्वारा 5 तरह के Life Insurance Plans दिए जाते हैं, जिन्हें निचे दी गई टेबल में बताया गया हैं-

Sr. No.SBI Life Insurance Plans Name (एस.बी.आई. जीवन बीमा योजना का नाम).
1.SBI Life Insurance Protection Plan (एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस प्रोटेक्शन प्लान).
2.SBI Life Insurance Saving Plan (एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस सेविंग प्लान).
3.SBI Life Insurance Wealth Creation Plan (एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस वेल्थ प्लान).
4.SBI Life Insurance Retirement Plan (एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस रिटायरमेंट प्लान).
5.SBI Life Insurance Money Back Plan (एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस मनी बैक प्लान).
6. SBI Life Insurance Child Plan (एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस चाइल्ड प्लान).
Table Of SBI Life Insurance Best Plan In Hindi

उपरोक्त सारणी में दिए गए जीवन बिमा योजना के सम्बन्ध में हम विस्तृत रूप से पढ़ेंगे.

1. SBI Life Insurance Protection Plan (एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस प्रोटेक्शन प्लान)

सम्पूर्ण जीवन बीमा कवर की चाह रखने वाले लोगों के लिए SBI Life Insurance Protection Plan सबसे अच्छा हैं. दोस्तों अगर आप एक ऐसे जीवन बीमा प्लान की सोच रहे हैं जिससे आपको अधिकतम जीवन सुरक्षा मिल सके तो आपके लिए यह प्लान सबसे अच्छा हैं.

इस प्लान के तहत जिस भी व्यक्ति विशेष को आप अपना नॉमिनी नियुक्त करते हैं, उसको मृत्यु की दशा में सम्पूर्ण राशि मिलती हैं. जिससे उसके पश्चात् उसके परिवार का भरण-पोषण करना आसान हो जाता हैं.

SBI अपने ग्राहकों के लिए कई Life Insurance Protection Plan की पेशकश करता हैं उनमें से किसी का भी चयन आप अपने लिए कर सकते हैं. निचे दिए गए Life Insurance Protection Plan में से किसी एक को आप अपनी जरुरत के हिसाब से चुन सकते हैं, जिससे की आपको अधिकतम लाभ मिल सके.

SBI Life Insurance Best Protection Plan Table-

क्र.सं.SBI Life Insurance Best Protection Plan का नाम
1.SBI Life Arogya Shield (एस.बी.आई. लाइफ आरोग्य शील्ड).
2.SBI Life E-Shield Term Plan (एस.बी.आई. लाइफ ई-शील्ड टर्म प्लान).
3.SBI Life Poorna Suraksha Plan (एस.बी.आई. लाइफ पूर्ण सुरक्षा प्लान).
4.SBI Life Sampoorn Suraksha (एस.बी.आई. लाइफ सम्पूर्ण सुरक्षा).
5.SBI Smart Shield Plan (एस.बी.आई. स्मार्ट शील्ड प्लान).
6.SBI Life Grameen Bima (एस.बी.आई. लाइफ ग्रामीण बीमा).
(SBI Life Insurance Best Plan In Hindi)

2. SBI Life Insurance Saving Plan

SBI Life Insurance Saving Plan (एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस सेविंग प्लान) के अंतर्गत ग्राहक को बचत योजना का भी लाभ दिया जाता हैं जिसके अंतर्गत ग्राहक अपने जीवन बीमा के साथ-साथ इस प्लान के तहत अच्छी बचत भी कर सकता हैं. इस प्लान में लाइफ कवर और बचत दोनों साथ-साथ काम करती हैं.

इस प्लान के अंतर्गत लाभार्थी जिसे भी अपने नॉमिनी के रूप में चुनता हैं उसको उसको मृत्यु के लाभ और फंड वैल्यू भी मिलती हैं. जो कस्टमर भविष्य में वित्तीय सुरक्षा चाहता हैं उसके लिए यह सबसे अच्छा प्लान हैं. SBI Life Insurance Saving Plan में भी बहुत विकल्प उपलब्ध हैं जिनमें से आप अपनी आवश्यकता के अनुसार प्लान का चयन कर सकते हैं. मुख्य प्लान निम्नलिखित हैं-

क्र.सं.SBI Life Insurance Saving Plan का नाम
1.SBI Life Smart Platina Plus (एस.बी.आई. लाइफ स्मार्ट प्लेटिना प्लस).
2.SBI Life Smart Platina Assure (एस.बी.आई. लाइफ स्मार्ट प्लेटिना एश्योर).
3.SBI Life New Smart Samridhi (एस.बी.आई. लाइफ न्यू स्मार्ट समृद्धि).
4.SBI Life Smart Future Choice (एस.बी.आई. लाइफ स्मार्ट फ्यूचर चॉइस).
5.SBI Life Shubh Nivesh Plan (एस.बी.आई. लाइफ शुभ निवेश प्लान).
6.SBI Life Smart Bachat Plan (एस.बी.आई. लाइफ स्मार्ट बचत प्लान).
7.SBI Life Smart Humsafar Plan (एस.बी.आई. लाइफ स्मार्ट हमसफ़र प्लान).
8.SBI Life Smart Swadhan Plus (एस.बी.आई. लाइफ स्मार्ट स्वधन प्लस).
9.SBI Life Smart Saral Swadhan Plus (एस.बी.आई. लाइफ स्मार्ट सरल स्वधन प्लस).
(SBI Life Insurance Best Plan In Hindi)

3. SBI Life Insurance Wealth Creation Plan

यह जीवन बीमा प्लान SBI Life Insurance Best Plan के अंतर्गत आने वाला एक ऐसा प्लान हैं जिसमें जीवन कवर तो मिलता ही हैं साथ आप बाजार में निवेश करके अपने धन को बढ़ा करते हैं अर्थात एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस वेल्थ क्रिएशन प्लान में आप अपनी वेल्थ में इजाफा भी कर सकते हैं.

इस प्लान का मुख्य लाभ यह हैं कि इसमें बीमित व्यक्ति की मृत्यु की दशा में नॉमिनी को पूरा लाभ प्राप्त होता हैं. एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस वेल्थ क्रिएशन प्लान में कई विकल्प मौजूद हैं, आप अपनी पसंद के अनुसार प्लान का चयन कर सकते हैं.

SBI Life Insurance Best Plan में शामिल SBI Life Insurance Wealth Creation Plan के अंतर्गत निम्न प्लान शामिल हैं-

क्र.सं.SBI Life Insurance Wealth Creation Plan का नाम
1.SBI Life E-Wealth Insurance (एस.बी.आई. लाइफ ई-वेल्थ इंश्योरेंस).
2.SBI Life Smart Assure Wealth Plus (एस.बी.आई. लाइफ स्मार्ट एश्योर वेल्थ प्लस).
3.SBI Life Smart Saral Wealth Plus (एस.बी.आई. लाइफ स्मार्ट सरल वेल्थ प्लस).
4.SBI Life Smart Wealth Builder (एस.बी.आई. लाइफ स्मार्ट वेल्थ बिल्डर प्लान).
5.SBI Life Smart Wealth Assure (एस.बी.आई. लाइफ स्मार्ट वेल्थ एश्योर).
6.SBI Life Smart Power Insurance (एस.बी.आई. लाइफ स्मार्ट पावर इंश्योरेंस).
7.SBI Life Smart Elite plan (एस.बी.आई. लाइफ स्मार्ट एलीट प्लान).
8.SBI Life Smart Privilege (एस.बी.आई. लाइफ स्मार्ट प्रिविलेज).
(SBI Life Insurance Best Plan In Hindi)

4. SBI Life Insurance Retirement Plan

यह जीवन बीमा प्लान SBI Life Insurance Best Plan के अंतर्गत आने वाला एक ऐसा प्लान हैं जिसमें जीवन कवर के साथ-साथ रिटायरमेंट के बाद एकमुश्त या किश्तों में बीमित को राशि मिलती हैं जिससे उसकी सभी वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके. यह प्लान नौकरी करने वालों के लिए ज्यादा अच्छा हैं.

SBI Life Insurance Best Plan में शामिल SBI Life Insurance Retirement Plan के अंतर्गत निन्मलिखित प्लान आते हैं-

क्र.सं.SBI Life Insurance Retirement में शामिल Plan
1.SBI Life Retire Smart Plus (एस.बी.आई. लाइफ रिटायर स्मार्ट प्लस).
2.SBI Life Retire Smart (एस.बी.आई. लाइफ रिटायर स्मार्ट).
3.SBI Life Saral Retirement Saver (एस.बी.आई. लाइफ सरल रिटायरमेंट सेवर).
4.SBI Life Saral Pension (एस.बी.आई. लाइफ सरल पेंशन).
5.SBI Life Insurance Smart Annuity Plus (एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस स्मार्ट ऐन्यूइटी )
(SBI Life Insurance Best Plan In Hindi)

5. SBI Life Insurance Money Back Plan

SBI Life Insurance Money Back Plan (एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस मनी बैक प्लान) आपको आपके द्वारा निवेश की गई राशि के साथ-साथ बीमा कवर भी प्रदान करता हैं. इस प्लान के तहत आपके द्वारा निवेश की गई राशि बीमा अवधि पूरी होने के साथ पूरी मिल जाती हैं साथ ही जीवन कवर भी मिलता हैं.

इसके अंतर्गत निम्न प्लान आते हैं-

क्र.सं.SBI Life Insurance Money Back Plan में शामिल प्लान
1.SBI Life Smart Money Back Gold (एस.बी.आई. लाइफ स्मार्ट मनी बैक गोल्ड).
2.SBI Life Smart Money Planner (एस.बी.आई. लाइफ स्मार्ट मनी प्लानर).
3.SBI Life Smart Income Protect (एस.बी.आई. लाइफ स्मार्ट इनकम प्रोटेक्ट).
(SBI Life Insurance Best Plan In Hindi)

6. SBI Life Insurance Child Plan

SBI Life Insurance Child Plan (एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस चाइल्ड प्लान) नाम से ही स्पष्ट हैं कि यह आपके बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने अथवा बच्चों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए यह प्लान निकला गया. इस प्लान का सबसे बड़ा फायदा यह हैं कि व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के बाद भी उसने बच्चों को वित्तीय समस्याओं से नहीं जूझना पड़ता हैं.

एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस द्वारा जारी इस प्लान के अंतर्गत निम्नलिखित प्लान आते हैं-

क्र.सं.SBI Life Insurance Child Plan का नाम
1.एस.बी.आई. लाइफ स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस (SBI Life Smart Champ Insurance).
2.एस.बी.आई. लाइफ स्मार्ट स्कॉलर (SBI Life Smart Scholar Plan).
(SBI Life Insurance Best Plan In Hindi)

एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के फायदे

एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के मुख्य फायदे निम्नलिखित हैं-

[1]. वित्तीय सुरक्षा

एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी का सबसे बड़ा लाभ हैं वित्तीय सुरक्षा. SBI Life Insurance के अंतर्गत बीमित व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु की दशा में उसके परिवार को बीमित राशि मिलती हैं जिसके कारण उनको वित्त की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता हैं. मिलने वाली राशि एक मुश्त या नियमित आय के रूप में हो सकती हैं.

[2]. सेविंग एंड इन्वेस्टमेंट

एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस के साथ-साथ ऐसी सुविधाएँ भी प्रदान करता हैं जिसमें जीवन कवर के साथ आप बचत भी कर सकते हैं और कुछ वर्षों में एक बड़ा फण्ड जुटा सकते हैं. इतना ही नहीं SBI Life Insurance ऐसी पॉलिसी भी ग्राहक को उपलब्ध करवाता हैं जिससे वव अपनी राशि को इन्वेस्टमेंट के जरिए एक अच्छे और बड़े फण्ड में बदल सकता हैं.

[3]. कई तरह के विकल्प मौजूद

एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की पॉलिसी जारी करता हैं, इतने विकल्पों में से एक विकल्प को चुनना कस्टमर्स की दृष्टि से फायदेमंद रहता हैं.

अनेक विकल्प मौजूद होने की वजह से ग्राहक आसानी के साथ उसके फायदे का सौदा कर सकता हैं.

[4]. टैक्स में बचत

भारतीय इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 80 (सी) के तहत एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में प्रीमियम के रूप में भुगतान की गई राशि पर Tax Dedction मिलता हैं.

SBI Life Insurance Plan के लिए आवश्यक दस्तावेज

SBI Life Insurance Plan के लिए निम्न सारणी में दिए गए Documents की जरुरत होती हैं-

क्र.सं.दस्तावेजडाक्यूमेंट्स का नाम.
1.पहचान प्रमाण पत्रआधार कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट.
2.पता प्रमाण पत्र (Address Proof)आधार कार्ड, बिजली का बिल.
3.आय प्रमाण पत्रसैलरी स्लिप, सेविंग अकाउंट पास बुक, इनकम टैक्स रिटर्नो.
4.उम्र प्रमाण पत्रजन्म प्रमाण पत्र या अन्यो.
5.आवेदन पत्रबैंक या ऑनलाइन से प्राप्त कर सकते हैं.
6.बैंकिंग की जानकारीऑनलाइन पेमेंट या चेक हेतुो.
(Documents For SBI Life Insurance Best Plan In Hindi)

यह भी पढ़ें-

क्रेडिट कार्ड के नुकसान जो बैंक कभी नहीं बताएगा।
किसान क्रेडिट कार्ड का पैसा माफ़ होगा या नहीं?
8 वां वेतन आयोग कब लगेगा?
जॉब कार्ड कैसे देखें?