6 वीगन क्रिकेट खिलाड़ी (Vegan cricketers).

वीगन क्रिकेट खिलाड़ी (Vegan cricketers):- वीगनवाद के दायरे में कई विश्व प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो अपने स्वास्थ्य के खातिर Vegan Diet फॉलो करते हैं. मैदान में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए, पर्यावरण में योगदान देने के लिए और स्वास्थ्य संबंधी लाभ को ध्यान में रखते हुए आधुनिक समय में कई क्रिकेटर वीगन डाइट को फॉलो करने लगे हैं.

इस लेख में हम वीगन डाइट फॉलो करने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों की चर्चा करेंगे जो अंशकालिक या पूर्णकालिक रूप से वीगन डाइट फॉलो करते हैं.

वीगन क्रिकेट खिलाड़ी (Vegan cricketers In Hindi)

यहाँ पर 6 क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में लिखा गया हैं जो वीगन डाइट को फॉलो करते हैं, इन खिलाड़ियों में भारतीय और विदेशी दोनों का नाम शामिल हैं.

[1]. विराट कोहली

पूर्व भारतीय कप्तान और महान क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली वीगन डाइट फॉलो करते हैं. विराट कोहली अंशकालीन वीगन डाइट अपनाते हैं. विराट कोहली का मानना है कि पूर्ण रूप से स्वस्थ रहने के लिए वीगन डाइट बहुत जरुरी है. विराट कोहली के साथ साथ उनकी पत्नि अनुष्का शर्मा भी vegan Diet फॉलो करती हैं. विराट कोहली को प्रथम वीगन क्रिकेट खिलाड़ी (Vegan cricketers) के रूप में जाना जाता हैं.

विराट कोहली को वीगन डाइट फॉलो करते देख उनके फैंस पर भी इसका असर पड़ेगा, यह एक अच्छी पहल हैं.

[2]. मैडी विलियर्स (Mady Villiers)

मैडी विलियर्स एक इंग्लिश महिला वीगन क्रिकेट खिलाड़ी (Vegan cricketers) हैं, जिसने वर्ष 2019 से वीगन डाइट फॉलो करना शुरु किया. इंग्लैंड की इस महिला खिलाड़ी ने अभी ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं. मैडी विलियर्स एक ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं जो यह सोचती हैं कि मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए vegan Diet बेहद जरूरी है. अतः उन्होंने मांस बंद कर दिया और पूर्ण रूप से vegan बन गई.

[3]. जेसन गिलेस्पी (jason Gillespie)

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी पूर्ण रूप से वीगन डाइट फॉलो करते हैं. वर्ष 2014 से पहले गिलेस्पी मांसाहारी थे लेकिन बाद में उन्होंने यह महसूस किया कि मांसाहारी होना पर्यावरण के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. अतः पिछले 8 वर्षों से जेसन गिलेस्पी वीगन डाइट फ़ॉलो कर रहे हैं.

[4]. एडम जंपा (Adam Zampa)

एडम जंपा भी एक ऑस्ट्रेलियाई वीगन क्रिकेट खिलाड़ी (Vegan cricketers) है जो अपनी बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. एडम जंपा का मानना है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने और पशु क्रूरता रोकने के लिए वीगन डाइट बहुत ही महत्वपूर्ण है. वर्तमान ऑस्ट्रेलियाई टीम में एडम जंपा पूर्ण रूप से वीगन डाइट अपना रहे हैं.

[5]. पीटर सिडल (Peter Siddle)

Vegan cricketers की लिस्ट में हमनें इनका नाम पाँचवें नंबर पर रखा हैं. पीटर सिडल ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज है. सबसे ज्यादा समय से अगर कोई वीगन डाइट फॉलो कर रहा है तो वह है पीटर सिडल. वर्ष 2012 से इन्होंने मांस खाना छोड़ दिया था इसके लिए इनके दोस्त ने बहुत मदद की थी.

जब पीटर सिडल ने वीगन डाइट अपनाया तब इन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. आलोचकों ने यह कहकर इनकी आलोचना की की वेगन डाइट अपनाने से इनकी गेंदबाजी की गति कम पड़ गई.

[6]. केन रिचर्डसन (kane Richardson)

यह भी एक ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने वर्ष 2016 से वीगन डाइट अपना रहे हैं. इससे पहले 2 वर्ष तक ये vegetarian रहे. भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से प्रेरित होकर और पशु क्रूरता को ध्यान में रखकर इन्होंने वीगन डाइट फ़ॉलो करना शुरु किया. अब लगातार वीगन क्रिकेट खिलाड़ी (Vegan cricketers) की तादाद बढ़ रही हैं.

क्रिकेटर जो वीगन डाइट अपनाते हैं इसका असर आने वाले समय में और ज्यादा देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें-

वीगन डाइट के 10 फायदे.
8 वां वेतन आयोग कब लगेगा?
प्रेगनेंसी में वीगन डाइट.
वजन बढ़ाने के लिए वीगन डाइट प्लान.
वेजिटेरियन और वीगन में क्या अंतर हैं?