इतिहास का जनक:- Who Is The Father Of History In Hindi?

Who Is The Father Of History In Hindi:-

यूनानी इतिहासकार हिरोडोटस को इतिहास का जनक कहा जाता हैं. इतिहास के जनक या इतिहास के पिता (Father of History) हिरोडोटस, इतिहासकार के साथ-साथ भूगोलवेत्ता भी थे. इन्हें हरिदत्त नाम से भी जाना जाता हैं. विश्व में सबसे पहले “हिस्ट्रीज” शब्द का प्रयोग इन्होंने ही किया था. इतिहास पर आधारित इनकी किताब “हिस्टोरिका” से इन्होंने इतिहास का लेखन शुरु किया था.

सर्वप्रथम दुनिया को लिखित इतिहास के बारे में अवगत कराने वाले यूनानी लेखक हिरोडोटस को “Father of History” के नाम से विश्व में ख्याति प्राप्त हैं.

इतिहास के जनक हिरोडोटस का परिचय (Who Is The Father Of History In Hindi)

पूरा नामहिरोडोटस या हेरोडोटस (Herodotus).
जन्म वर्ष (Birth Year)484 ईसा पूर्व.
जन्म स्थानतुर्की
मृत्यु वर्ष (Death Year)425 ईसा पूर्व.
मृत्यु स्थानइटली.
माता का नामलैक्सेस.
पिता का नामडर्यो.
भाई का नामथिओडोरस.
मृत्यु के समय आयु59 वर्ष.
निवासीसमोस (यूनान).
पेशाइतिहासकार, लेखक और राजनीतिज्ञ.
लिखित किताबहिस्टोरिका.
ख्यातिइतिहास के जनक (Father Of History).
Who Is The Father Of History In Hindi

जब यूनानी इतिहासकार हिरोडोटस ने इतिहास का लेखन शुरू किया तब उन्हें भी यह पता नहीं होगा कि आगे चलकर उन्हें इतिहास के जनक (Father Of History) के रूप में जाना जाएगा. हर बीतता क्षण इतिहास हैं, इतिहास को अंग्रेजी भाषा में History नाम से जाना जाता हैं. सबसे पहले “Histories” अर्थात् “हिस्ट्रीज़” शब्द का प्रयोग इन्होंने अपनी इतिहास पर आधारित प्रथम किताब “हिस्टोरिका” में किया था. यही कारण है कि आज भी इन्हें इतिहास के पिता के तौर पर याद किया जाता हैं.

सम्बन्धित प्रश्न और उत्तर

[1] हेरोडोटस को इतिहास का जनक क्यों कहा जाता हैं?

उत्तर- हेरोडोटस द्धारा रचित किताब “हिस्टोरिका” में इतिहास के संबंध में सर्वप्रथम जानकारी देने के कारण तथा इतिहास को एक विषय के तौर पर स्थापित करने के कारण हेरोडोटस को इतिहास का जनक कहा जाता हैं.

[2] आधुनिक इतिहास के जनक कौन हैं?

उत्तर- “वोलटेयिर” को आधुनिक इतिहास का जनक कहा जाता हैं.

[3] भारतीय इतिहास का जनक किसे कहा जाता हैं?

उत्तर- मेगस्थनीज को भारतीय इतिहास का जनक कहा जाता हैं.

[4] राजस्थान के इतिहास का जनक कौन हैं?

उत्तर- “कर्नल जेम्स टॉड” को राजस्थान के इतिहास का जनक कहा जाता हैं.

[5] मध्यकालीन इतिहास का जनक कौन है?

उत्तर- “विलियम स्टब्स” को मध्यकालीन इतिहास का जनक माना जाता हैं.

दोस्तों इस लेख को पढ़ने के बाद आपने यह जान लिया कि “Who Is The Father Of History In Hindi” (इतिहास का जनक). दोस्तों उम्मीद करते हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा,धन्यवाद.