World Cup 2023, भारत की प्लेइंग 11 को लेकर रोहित शर्मा के लिए सिरदर्द बनें ये 3 खिलाड़ी

World cup 2023 में भारत की प्लेइंग 11 को लेकर निर्णय करना कप्तान रोहित शर्मा के लिए टेढ़ी खीर दिख रहा हैं.भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा हैं. ऐसे में सभी क्रिकेट फैंस बेसब्री से वर्ल्ड कप का इन्तजार कर रहे हैं. Asia Cup में भारत ने फाइनल मुकाबला एक तरफ़ा अंदाज में जीता, इतना ही नहीं पूरी भारतीय टीम इस समय शानदार फॉर्म में चल रही हैं.

बल्लेबाजी में ओपनिंग बल्लेबाजों से लेकर मिडिल और लोअर आर्डर शानदार फॉर्म में हैं वहीं दूसरी तरफ गेंदबाजी डिपार्टमेंट में भी तेज गेंदबाज और स्पिनर अच्छा खेल दिखा रहे हैं. हाल ही में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बिच खेली जा रही 3 मैचों की सीरीज में भारत ने शुरू के 2 मैच जीत कर सीरीज अपने नाम कर ली हैं.

सब कुछ ठीक होने के बाद भी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की परेशानी बढ़ गई हैं.

वर्ल्ड कप 2023 में भारत की प्लेइंग 11 को लेकर बढ़ा सस्पेंस

भारत की अंतिम एकादश का चयन करना टेढ़ी खीर नजर आ रहा हैं क्योंकि इस समय भारत के सभी बल्लेबाज और गेंदबाज जबरदस्त फॉर्म में हैं, ऐसे में भारत के कप्तान रोहित शर्मा के सामने World Cup 2023 में भारत कि प्लेइंग 11 को अंतिम रूप देना मुश्किल हैं.

दरअसल रोहित शर्मा और शुबमन गिल ओपनिंग बल्लेबाज होंगे, वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली का खेलना लगभग तय हैं. नंबर 4 पर KL राहुल का स्थान भी पक्का हैं लेकिन नंबर 5 को लेकर बड़ा सस्पेंस बना हुआ हैं. क्योंकि नंबर 5 पर भारत के पास 3 इन्फॉर्म खिलाड़ी हैं जिनमें ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और सूर्य कुमार यादव का नाम हैं.

इस समय यह तीनों खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं. जहाँ ईशान किशन ने एशिया कप और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में अच्छा खेल दिखाया वहीं श्रेयस अय्यर और सूर्य कुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की. ऐसे में इस 3 में से एक को नंबर 5 के लिए चुनना रोहित शर्मा के लिए टेढ़ी खीर साबित होगा.

ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और सूर्य कुमार यादव में से कौन हैं प्रबल दावेदार?

ईशान किशन एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और उनकी फॉर्म भी शानदार हैं. भारत के पास विकेटकीपर के तौर पर के.एल. राहुल का टीम में पहले से स्थान पक्का है ऐसे में ईशान किशन को वर्ल्ड कप में भारत की प्लेइंग 11 में जगह ना भी मिले तो कोई अचरज की बात नहीं हैं.

लेकिन अनुभवी बल्लेबाज और हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक बनाने वाले Shreyas Iyer को नजरअंदाज करना मुश्किल होगा दूसरी और सूर्य कुमार यादव अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं तो उनकी दावेदारी भी मजबूत हैं. साथ सूर्या के लिए यह भी कहा जा सकता हैं की वह एक एक्स्ट्रा ऑर्डनरी खिलाड़ी हैं.

सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी का अंदाज उन्हें अन्य खिलाड़ियों से अलग बनता हैं. यह उनका प्लस पॉइंट हैं. ऐसे में सूर्य कुमार यादव को ईशान किशन और श्रेयस अय्यर से पहले वरीयता दी जा सकती हैं.

World Cup 2023 में यह हो सकती हैं भारत की प्लेइंग 11

वर्ल्ड कप 2023 में यह हो सकती हैं भारत की प्लेइंग 11-

क्र.सं.खिलाड़ी का नाम
1.रोहित शर्मा
2.शुबमन गिल
3.विराट कोहली
4.के.एल. राहुल
5.सूर्य कुमार यादव/श्रेयस अय्यर
6.हार्दिक पांड्या
7.रविंद्र जड़ेजा
8.कुलदीप यादव
9.जसप्रीत बुमराह
10.मोहम्मद सिराज
11.मोहम्मद शमी
World Cup 2023 में भारत की प्लेइंग 11

यह भी पढ़ें

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम जहाँ खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला.
क्रिकेट के शानदार लेख