CSK की आईपीएल 2024 में पहली हार लेकीन धोनी ने किया धमाल

कल शाम विशाखापटनम में खेले गए “चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स” मैच में दिल्ली कैपिटल ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रनों से हरा दिया, आईपीएल 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की यह पहली हार है.

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. दिल्ली कैपिटल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 191 रन बनाए.

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 43 रन, डेविड वार्नर ने 52 और कप्तान ऋषभ पंत ने 51 रनों की महत्त्वपूर्ण पारियां खेली.

वापसी के बाद ऋषभ पंत का यह पहला अर्धशतक था.

CSK की खराब शुरूआत और 20 रनों से हार

192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड 1 रन और रचिन रविंद्र 2 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए.

अजिंक्य रहाणे 45 रन और डेरेल मिचेल 34 रन ने कुछ हद तक चेन्नई सुपर किंग्स की पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. इनके अलावा शिवम दुबे ने 18 रन और महेंद्र सिंह धोनी ने ताबड़तोड़ से 37* बनाएं.

रविंद्र जडेजा ने भी 21* रनों का योगदान दिया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

MS Dhoni की जबरदस्त बल्लेबाज़ी

शुरुआती दो मैचों में महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी नहीं आई इस मैच में दर्शक उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 16 बॉल में 37 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले.

खलील अहमद बने “मैन ऑफ द मैच”

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया. खलील अहमद ने 4 ओवर में 21 रन देखकर 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 1 मेडन ओवर भी फेंका.

प्वाइंट्स टेबल में दुसरे स्थान पर पहुंची csk

दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली हार के कारण चेन्नई सुपर किंग्स जो की आईपीएल की शुरुआत से ही नंबर एक पर थी, वह प्वाइंट्स टेबल में नंबर दो पर आ गई हैं. अब नंबर एक पर चेन्नई सुपर किंग्स की जगह कोलकाता नाइट राइडर्स है.

प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स और चौथे नंबर पर गुजरात टाइटंस हैं. जबकि मुम्बई इंडियन्स सबसे निचे हैं.