RCB कि लगातार हार पर बोले Irfan Pathan, बताई यह वजह

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RR vs RCB) एक और मुकाबला हार गई. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को 6 विकेट से पराजित किया.

आईपीएल 2024 के इस संस्करण में आरसीबी की टीम अब तक 5 मैच खेल चुकी है, जिसमें 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी की फॉर्म देखकर ऐसा लगता है कि इस बार भी उनका आईपीएल जीतने का सपना पूरा होने से रह ना जाए!

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरसीबी की हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने जो पोस्ट किया वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इरफान पठान ने क्या कहा?

इरफान पठान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा जिस पर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु मैनेजमेंट को ध्यान देना चाहिए ताकि आने वाले माचो में टीम के प्रदर्शन में सुधार लाया जा सके.

उन्होंने लिखा- ” Mahipal Lomror घरेलू क्रिकेट में इसी पिच पर खेलते हैं और उनको प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली. उन्होंने फॉर्म भी दिखाया था. इंडियन कोचों को Ipl में शामिल होने की जरूरत है ताकि यह बुनियादी गलतियां ना हो, यह तो केवल एक Example है.

आगामी मैचों में देखने वाली बात यह होगी कि इरफान पठान की सलाह पर आरसीबी मैनेजमेंट कितना ध्यान दे पता है.

हालांकि इस मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 113 रनों की पारी खेली और यह उनका आठवां शतक था. लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिल सके. राजस्थान रॉयल्स की ओर से जोस बटलर ने 58 गेंद में शतक ठोक कर टीम को 6 विकेट से शानदार जीत दिलाई. राजस्थान की ओर से बटलर के बाद संजू सैमसंग ने भी अच्छी पारी खेली.