हार्दिक पांड्या ने हार का ठीकरा फोड़ते हुए बताया मैच का टर्निंग पॉइंट, RR बनी टेबल टॉपर

आईपीएल 2024 में अब तक मुंबई इंडियन तीन मुकाबले खेल चुकी और तीनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. 10 टीमों की इस लीग में मुंबई इंडियन अभी प्वाइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर है.

हार्दिक पांड्या कि कप्तानी की पहले ही आलोचना हो रही है और दूसरी तरफ उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस लगातार तीसरा मैच हार गई. Rajasthan Royals vs Mumbai Indians के बिच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला गया, जिसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को उसके घर में 6 विकेट से पराजित कर दिया.

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. निर्धारित 20 ओवर में मुंबई इंडियंस की टीम ने नौ विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाएं.

126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चार विकेट खोकर 15.3 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया और इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई. राजस्थान रॉयल्स की ओर से रियान पराग (54*) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट हासिल किया उनके इस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

हार्दिक ने हार पर दी प्रतिक्रिया

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली 6 विकेट की हार के बाद हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि “मेरा विकेट मैच का टर्निंग पॉइंट था” जिस समय में बल्लेबाजी कर रहा था उसे समय हम 150 से 160 का स्कोर बना सकते थे.

लेकिन मेरे आउट होने के बाद मैच पूरी तरह राजस्थान रॉयल्स की तरफ पलट गया और मेरे कारण ही इस मैच में मुंबई इंडियन जीत दर्ज नहीं कर सकी. अगर हमारे पास 150 से ऊपर का टारगेट होता तो निश्चित तौर पर हम इस मैच में राजस्थान रॉयल्स से फाइट कर सकते थे.

क्या मुम्बई इंडियन्स की राह मुश्किल हुई?

जी हां निश्चित तौर पर मुंबई इंडियंस की अब आईपीएल में मुश्किल बढ़ चुकी है क्योंकि लगातार तीन मैच हारने के बाद अब आने वाले माचो में से अधिकतर मैच मुंबई इंडियंस को जीतने होंगे, तभी जाकर वह सुपर 4 में क्वालीफाई कर पाएगी.

अगर अब मुंबई इंडियन यहां से एक दो मैच और हार जाती है तो आगे की राह बहुत ही मुश्किल हो जाएगी. ऐसे में टीम मैनेजमेंट और कप्तान हार्दिक पांड्या को इस पर विचार करना चाहिए कि किस तरह रणनीति बनाकर आगे का सफर तय किया जाए ताकि जीत दर्ज हो सके और टीम आगे पहुंच सके.