REET EXAM क्या हैं? रीट परीक्षा की सम्पूर्ण जानकारी.

Last updated on April 11th, 2023 at 02:36 am

REET EXAM को “राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा” के नाम से भी जाना जाता हैं, जिसका आयोजन थर्ड ग्रेड टीचर की भर्ती हेतु किया जाता हैं. थर्ड ग्रेड टीचर की भर्ती के लिए  REET EXAM का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा किया जाता हैं. राजस्थान में शिक्षक भर्ती हेतु यह सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा हैं. अगर आप भी टीचिंग लाइन में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको REET EXAM  पास करना जरुरी हैं. यह एक पात्रता परीक्षा हैं ना कि मुख्य परीक्षा.

इस लेख में आपको REET EXAM से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी मिलेंगी जिसमें REET का फुल फॉर्म, REET के लिए पात्रता, REET EXAM का Syllabus, REET EXAM की तैयारी करने का सही तरीका और REET LEVEL 1 और REET LEVEL 2 शामिल हैं.

REET क्या हैं?

REET एक पात्रता परीक्षा हैं जो राजस्थान में अध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाता हैं, तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के लिए रीट परीक्षा का आयोजन R.B.S.E. अजमेर द्वारा करवाया जाता हैं. वहीं फर्स्ट ग्रेड शिक्षक और सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती हेतु इस एग्जाम का आयोजन राजस्थान लोक सेवा आयोग ( RPSC) द्वारा किया जाता हैं.

अतः आप समझ गए होंगे कि REET अध्यापकों के लिए पात्रता परीक्षा हैं. REET EXAM को पास करने वाले विद्यार्थी राजस्थान के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों और संस्थानों में पढ़ाने के लिए मान्य होते हैं. कक्षा 1-5 और कक्षा 6-8 तक पढ़ाने के लिए रीट परीक्षा पास करना जरुरी हैं.

जो विद्यार्थी REET EXAM पास कर लेता हैं उसे एक सर्टिफिकेट दिया जाता हैं जो 7 साल तक मान्य होता हैं. रीत परीक्षा के 2 लेवल होते हैं. जिनकी चर्चा इसी लेख में आगे की गई हैं.

शिक्षावाणी कार्यक्रम क्या हैं?

REET की फुल फॉर्म

REET की English में Full Form  “Rajasthan  Eligibility Examination For Teacher” हैं. REET की हिंदी में फुल फॉर्म “राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा” हैं.

REET EXAM के लेवल

REET EXAM के 2 लेवल होते हैं. 

REET EXAM लेवल 1-

रीट लेवल 1 में प्राइमरी टीचर को शामिल किया जाता हैं जो कक्षा एक से पांचवी तक के विद्यार्थियों को पढ़ा सकते हैं. BSTC डिप्लोमा करने वाले विद्यार्थी इस श्रेणी में आते हैं. जब आप रीट एग्जाम पास कर लेते हैं तो इस श्रेणी के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

REET EXAM लेवल 2-

रीट लेवल 2 में उन विद्यार्थियों को शामिल किया जाता हैं जिन्होंने B.ED. की डिग्री कर रखी हो और रीट के एग्जाम में शामिल होते हैं. रीट एग्जाम लेवल 2 में आने वाले टीचर को अपर प्राइमरी टीचर कहा जाता हैं जो कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए योग्य होते हैं. REET EXAM पास होने के बाद भर्ती के लिए आयोजित मुख्य एग्जाम में शामिल हो सकते हैं.

REET EXAM कौन दे सकता हैं? ( Qualification For REET Exam)

टीचर बनने के इच्छुक परीक्षार्थीयों के मन में यह सवाल रहता हैं कि रीट एग्जाम के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या हैं? यहाँ पर हम शैक्षणिक योग्यता ( Educational Quilification) की बात कर रहे हैं. रीट परीक्षा के 2 लेवल होते हैं. अलग-अलग लेवल के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता की जरुरत होती हैं.

रीट परीक्षा लेवल 1 के लिए शैक्षणिक योग्यता-

रीट लेवल 1 में कक्षा 1 से कक्षा 5 तक शामिल हैं.  रीट परीक्षा लेवल 1 में शामिल होने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 में न्यूनतम 50% अंक हो और एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्ष का डिप्लोमा या अंतिम वर्ष का विद्यार्थी होना चाहिए.

या फिर न्यूनतम 50% अंको के साथ 12वीं पास के बाद एलीमेंट्री एजुकेशन में चार वर्षीय डिप्लोमा/डिग्री (B.EI. ED.) हो या अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हो.

रीट परीक्षा लेवल 2 के लिए शैक्षणिक योग्यता-

रीट लेवल 2 में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक को शामिल किया जाता हैं. न्यूनतम 50% अंको के साथ 12वीं  पास हो और  साथ ही 4 वर्षीय B.A.ED/B. SC. ED. या  B. SC. ED./B.A. पास या अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हो. या फिर 12वीं  में न्यूनतम 50% अंक हो और एलीमेंट्री एजुकेशन में (B.EI. ED.) ग्रेजुएट हो या अंतिम वर्ष चल रहा हो तो भी इस परीक्षा में बैठ सकते हैं.

या फिर जिस विद्यार्थी ने न्यूनतम 45% अंको के साथ ग्रेजुएट और शिक्षाशास्त्र में एक वर्षीय ग्रेजुएट (B.ED.) में  नेशनल कॉउन्सिलिंग फॉर टीचर एजुकेशन उत्तीर्ण हो.

उपरोक्त दोनों तरह की शैक्षणिक योग्यता रखने वाले विद्यार्थी रीट एग्जाम में बैठ सकते हैं.

REET EXAM PATTERN ( रीट परीक्षा पैटर्न क्या रहता हैं)

रीट परीक्षा पैटर्न दोनों लेवल के लिए लगभग सामान हैं लेकिन इसमें थोड़ा सा अंतर हैं-

रीट लेवल 1 परीक्षा पैटर्न:-

विषय का नाम ( Name Of Subject)अंक
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy)30
अंक शास्त्र/गणित (Mathematics)30
भाषा प्रथम (Language I) 30
भाषा द्वितीय (Language II )30
पर्यावरण अध्ययन (ENVOIRENTMENT STUDIES )30
कुल अंक  (TOTAL MARKS )150
नोट- प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता हैं.

रीट लेवल 1 परीक्षा पैटर्न में 2 घंटे 30 मिनिट का एग्जाम होता हैं, जिसमें 150 प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता हैं. इसमें कुल 5 विषय (Subjects) होते हैं. यह परीक्षा ऑफलाइन होती हैं जिसमें OMR शीट भरी जाती हैं. प्रत्येक सही प्रश्न के लिए अंक मिलता हैं जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की माइनस मार्किंग होती हैं.

रीट लेवल 2 परीक्षा पैटर्न:-

विषय का नाम No. Of Questions
Child Development and Pedagogy30
Language I (हिंदी,अंग्रेजी, संस्कृत,गुजराती, उर्दू, सिंधी)30
Language II (हिंदी,अंग्रेजी, संस्कृत,गुजराती, उर्दू, सिंधी)30
Science, Mathematics and social science 60
TOTAL MARKS150
नोट- प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता हैं.

रीट लेवल 1 परीक्षा पैटर्न में 2 घंटे 30 मिनिट का एग्जाम होता हैं, जिसमें 150 प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता हैं. इसमें कुल 4 विषय (Subjects) होते हैं. यह परीक्षा ऑफलाइन होती हैं जिसमें OMR शीट भरी जाती हैं. प्रत्येक सही प्रश्न के लिए अंक मिलता हैं जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की माइनस मार्किंग होती हैं. 

रीट लेवल 1 और रीट लेवल 2 परीक्षा प्रणाली प्रणाली में सिर्फ विषय (Subjects) का अंतर होता हैं. जहाँ रीट लेवल 1 में 5 विषय होते हैं वहीं रीट लेवल में 2 में 4 विषय होते हैं.

REET EXAM में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

कई विद्यार्थियों का यह सवाल रहता हैं कि रीट एग्जाम में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए? तो बता दें कि अलग-अलग केटेगरी/श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए अलग हैं. जनरल केटेगरी के विद्यार्थियों लिए 60% मार्क्स, AC/ST/OBC/MBC/EWS श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए 55% अंक, विधवा/ एक्स सर्विसमैन/ सेप्रेटेड श्रेणी के लिए 50%, डिसेबिलिटी या दिव्यांगजनों के लिए 40% और TSP एरिया में 36% अंक लाना जरुरी हैं.

केटेगरीपास होने के लिए नंबर
जनरल/General60% मार्क्स
AC/ST/OBC/MBC/EWS55% अंक
विधवा/ एक्स सर्विसमैन/ सेप्रेटेड श्रेणी50%
डिसेबिलिटी या दिव्यांग36%

REET का Syllabus क्या हैं?

कोई भी परीक्षा हो सम्बंधित संस्थान द्वारा उसका सिलेबस जारी किया जाता हैं, REET EXAM के लिए भी SYLLABUS जारी किया जाता हैं ताकि परीक्षार्थियों को सुविधा हो. रीट सिलेबस का हम विषयानुसार विवरण जानेंगे-

[1] बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy) में REET Syllabus-

  1. क्रियात्मक अनुसन्धान (Action research).
  2. बाल विकास (Child Development).
  3. बालक में चिंतन और अधिगम (Thinking and learning in the child).
  4. शिक्षण अधिगम की प्रक्रियाएँ (Teaching-learning processes).
  5. अधिगम कठिनाइयाँ (learning difficulties).
  6. अभिगम के सिद्धांत और इसके अभिप्रेत (Principles of access and its implications).
  7. अभिप्रेरणा और अधिगम (Motivation and learning).
  8. वंशानुक्रम और वातावरण की भूमिका (Role of heredity and environment).
  9. व्यक्तिगत विभिन्नताओं का अर्थ (Meaning of individual differences).
  10. अधिगम को प्रभावित करने वाले तथ्य (Factors affecting learning).
  11. आकलन का अर्थ एवं उद्देश्य।विविध अधिगमकर्ताओं की समझ (Meaning and purpose of assessment. Understanding diverse learners).
  12. अधिगम का अर्थ एवं संकल्पना एवं प्रतिक्रियाएँ (Meaning and concept of learning and reactions)
  13. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 (Right to Education Act 2009).

[2] पर्यावरण अध्ययन (Environment Studies- REET SYLLABUS)

  1. जीव जन्तुओं के आवास.
  2. अपने शरीर की देखभाल.
  3. परिवार.
  4. हमारी संस्कृति एवं सभ्यता.
  5. पदार्थ एवं ऊर्जा.
  6. सार्वजनिक स्थल और संस्थाएँ.
  7. शिक्षण की समस्याएं.
  8. पर्यावरण अध्ययन के क्षेत्र और संकल्पनाएँ.
  9. पर्यावरण अध्ययन और पर्यावरण शिक्षा के अधिगम सिद्धान्त.
  10. चर्चा.
  11. प्रयोगात्मक एवं प्रायोगिक कार्य.
  12. समग्र एवं सतत मूल्यांकन.
  13. वस्त्र एवं आवास.
  14. व्यवसाय.
  15. परिवहन और संचार.
  16. पर्यावरण अध्ययन का महत्व, समाकलित पर्यावरण अध्ययन.
  17. अवधारणा को प्रस्तुत करने के दृष्टिकोण.
  18. संकल्पना प्रस्तुतीकरण के उपागम.
  19. शिक्षण सामग्री/सहायक सामग्री.
  20. क्रियाकलाप.

[3] Mathematics (गणित) Reet Syllabus

  1. बीजीय भाव (Algebraic expressions).
  2. ग्राफ़ (Graph).
  3. विमान के क्षेत्र का आंकड़ा (Area of Plane figures).
  4. रेखाएँ और कोण (Lines and Angles).
  5. आंकड़े (Statistics).
  6. भूतल क्षेत्र और मात्रा (surface Area and Volume).
  7. प्रतिशत और सूचकांक (Percentage & Indices).
  8. ब्याज (Interest).
  9. अनुपात और अनुपात (Ratio and Proportion).
  10. कारक (Factors) विमान के आंकड़े (Plane figures).
  11. वर्ग और वर्गमूल (square & Square Root).
  12. सरल रेखीय समीकरण (Simple linear equation).
  13. घन और घन जड़ (Cube & Cube Root).

[4] Reet Syllabus for SCIENCE ( विज्ञान)

  1. सजीव (Living Being).
  2. मानव शरीर और स्वास्थ्य (Human Body and Health).
  3. ऊष्मा (Heat).
  4. प्रकाश और ध्वनि ( Light and Sound).
  5. सौर मंडल (Solar System).
  6. रासायनिक पदार्थ (Chemical Substances).
  7. जंतु प्रजनन एवं किशोरावस्था (Animal Reproduction and Adolescence).
  8. बल एवम गति (Force and Motion).
  9. सूक्ष्म जीव (Micro Organisms).

[5] Reet Syllabus for Social Science ( सामाजिक विज्ञान के लिए रीट का सिलेबस)

  1. भारतीय सभ्यता, संस्कृति और समाज (Indian Civilization, Culture, and Society).
  2. मौर्य और गुप्त साम्राज्य और गुप्तोत्तर काल (Mauryan & Gupta Empires and Post-Gupta Period).
  3. पृथ्वी के मुख्य घटक (Main Components of the Earth).
  4. राजस्थान का भूगोल और संसाधन (Geography and Resources of Rajasthan).
  5. भारतीय संविधान और लोकतंत्र (Indian Constitution and Democracy).
  6. रचना और सरकार के कार्य (Composition and Functions of Govt).
  7. भारत का भूगोल और संसाधन (Geography and Resources of India).
  8. राजस्थान का इतिहास और संस्कृति (History and Culture of Rajasthan.
  9. रचना और सरकार के कार्य (Composition and Functions of Govt).
  10. मध्यकालीन और आधुनिक काल (Medieval and Modern Period).
  11. संसाधन और विकास (Resources and Development).

REET EXAM Language Selection कैसे करते हैं?

रीट एग्जाम के लिए भाषा का चयन करना एक बहुत महत्वपूर्ण कड़ी हैं. रीट एग्जाम के सेकंड और थर्ड सेक्शन में लैंग्वेज सिलेक्शन का ऑप्शन होता हैं. जहाँ से हमें एक भाषा को चुनना होता हैं. Section 2 में आपको उस भाषा का चयन करना हैं जो आपकी टीचिंग का माध्यम हैं. मान लीजिए अगर आपने हिंदी माध्यम से परीक्षा की तैयारी की हैं तो आपको हिंदी चुनना हैं, ठीक इसी तरह आप अंग्रेजी माध्यम को भी चुन सकते हैं यह आपके ऊपर हैं.

Section 3 में वह भाषा चुने जिसमें आप प्रश्नपत्र हल (solved) करना चाहते हैं. यहाँ पर यह ध्यान रखने योग्य हैं कि सेक्शन दो और सेक्शन तीन में एक सामान भाषा का चयन नहीं किया जाना चाहिए, यहाँ पर आपको अलग-अलग भाषा का चयन करना हैं. उदाहरण के लिए आपने सेक्शन 2 में हिंदी को चुना हैं तो सेक्शन 3 में हिंदी के अलावा किसी भी भाषा का चयन किया जा सकता हैं.

FAQS

प्रश्न 1- रीट का एग्जाम कितनी आयु तक दे सकते हैं?

उत्तर- न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष हैं. AC/ST/OBC के लिए 10 वर्ष की अतिरिक्त छूट हैं और पुरुष EWS के लिए 5 वर्ष और महिला EWS के लिए 10 की अतिरिक्त आयु की छूट मिलती हैं.

प्रश्न 2- रीट का सर्टिफिकेट कितने साल तक मान्य हैं?

उत्तर- 7 वर्ष तक.

प्रश्न 3- REET EXAM के लिए आवेदन प्रक्रिया?

उत्तर- अगर आप रीट की परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन की वेबसाइट (https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/) पर जाना होगा, जिस वर्ष में आप रीट का एग्जाम देना चाहते हैं उस पर क्लिक करें, जैसे reet 2023 में आपको आवेदन करना हैं तो इस पर क्लिक करें और फॉर्म भरे.

यह भी पढ़ें-

बिजोलिया किसान आंदोलन.

कालीबंगा सभ्यता.

राजस्थान एकीकरण का प्रथम चरण.

एग्जाम के लिए हिस्ट्री की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों उम्मीद करते हैं “REET EXAM क्या हैं” पर आधारित यह लेख आपको अच्छा लगा होगा, धन्यवाद।