मेवाड़ सम्राट महाराणा प्रताप और मीराबाई के बीच क्या संबंध था? (Maharana Pratap aur Meera Bai ka Sambandh). इससे आज भी बड़ी संख्या में लोग अनजान हैं। मीराबाई का विवाह मेवाड़ के महाराणा सांगा अर्थात् महाराणा संग्राम सिंह जी के बड़े पुत्र भोजराज सिंह जी के साथ हुआ था।
महाराणा सांगा के 4 पुत्र थे जिनमें सबसे बड़े पुत्र थे भोजराज सिंह जी, रतन सिंह द्वितीय, विक्रमादित्य सिंह और उदय सिंह द्वितीय। महाराणा सांगा के पुत्र उदय सिंह ने एक पुत्र को जन्म दिया जिनका नाम था “वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह जी”.
महाराणा प्रताप और मीराबाई के बीच क्या संबंध,(Maharana Pratap aur Meera Bai ka Sambandh)-
महाराणा सांगा के पुत्र भोजराज जी का महाराणा प्रताप के साथ रिश्ता हुआ काकी-भतीजा (Aunty and Nephew). इस तरह महाराणा प्रताप के मीराबाई ताई (चाची या काकी और Aunty) लगती थी।
इस तरह हम कह सकते हैं कि "मीराबाई महाराणा प्रताप की चाची थी".
इस लेख में आपने महाराणा प्रताप और मीराबाई के बीच क्या संबंध (Maharana Pratap aur Meera Bai ka Sambandh).के बारे में जाना। अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, धन्यवाद।
यह भी पढ़ें-
महाराणा सांगा का परिवार (Family Tree).
4 thoughts on “महाराणा प्रताप और मीराबाई के बीच क्या संबंध था? (Maharana Pratap aur Meera Bai ka Sambandh).”